बिजली विभाग की खुली पोल, दाे महीने में फुंक गए 23 ट्रांसफार्मर

in #ghaziabadlast month

1000685576.jpg

नो पावर कट जोन में रोज बिजली कटौती हो रही है। यह स्थिति तब है जबकि हर साल मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य होते हैं।
रिपोर्ट में पता चला है कि जून और जुलाई माह में शहरी क्षेत्रों में लगाए गए 23 ट्रांसफार्मर फुंकने से घंटों नहीं दो-दो दिन लोगों को बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशानी झेलनी पड़ी। फरवरी में होने वाले मरम्मत एवं रखरखाव के कार्य करने के तहत जर्जर तार बदलने का काम अब कराया जा रहा है
सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक तकनीकी फाल्ट और ट्रिपिंग के चलते कई कॉलोनियों में एक से चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
15 से अधिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से पानी की आपूर्ति भी गड़बड़ा गई। इनमें अवंतिका, उदलनगर, सेवानगर, नवयुग मार्केट, कैलाभट्टा, दिल्ली गेट, अकबरपुर बहरामपुर, महरौली, विजयनगर , नंदग्राम, संजयनगर, गोविंदपुरम, बालाजी विहार, सेवानगर, लोहियानगर, पीले क्वार्टर, आर्यनगर, लालकुआं, प्रतापविहार, शिवपुरी, भूड भारत नगर, मोरटा, सिहानी, घूकना ,राजनगर एक्सटेंशन और हरबंशनगर,बागू और शिब्बनपुरा शामिल है।