30 अगस्त को मंडी में खाली कराई जाएगी 27 बीघा जमीन

in #ghaziabad20 days ago

1000714111.jpg

नवीन फल सब्जी मंडी में व्यापारियों की बार-बार शिकायत करने बाद जमीन कब्जामुक्त के लिए बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 30 अगस्त को कार्रवाई कर 27 बीघे में बने फसल बेचने के चबूतरों को कब्जामुक्त कराया जाएगा। कार्रवाई का आदेश मंडी निदेशक लखनऊ की ओर से दिया गया है। अरबों रुपये की भूमि पर बने किसानों के चबूतरों पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल और पीएसी तैनात कराने के लिए पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन को पत्र लिखा है।
व्यापारी भारत भाटी ने बताया कि सब्जी मंडी में किसानों को फसल बेचने के लिए मंडी समिति की तरफ से चबूतरे बनाए गए हैं, जिन चबूतरों पर कुछ दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों पर लाइसेंस भी नहीं है। अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। किसानों को चबूतरे पर सब्जी व फल बेचने नहीं दिया जाता है। मजबूरी में किसानों को सड़क पर फल व सब्जी बेचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को शिकायत करने के बाद कार्रवाई कर किसानों की जमीन को कब्जामुक्त करने के आदेश आए हैं।