कोर्ट में सिपाही को चकमा देकर बंदी फरार,पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

in #ghaziabadlast month

1000683247.jpg

कोर्ट में शुक्रवार को पेशी पर आया हत्यारोपित बंदी सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कचहरी एवं आसपास आरोपित की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।
कचहरी चौकी प्रभारी की शिकायत पर कविनगर थाने में फरार बंदी और पेशी पर लाने वाले सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
भोजपुर थाना क्षेत्र से हत्या के आरोप में बीते करीब डेढ़ वर्ष से विनीत नामक युवक बंद है। शुक्रवार को उसे जिला कारागार से कचहरी में पेशी पर लाया गया। कचहरी हवालात से बंदी को विशेष एससी-एसटी कोर्ट में पेशी पर ले जाने के लिए सिपाही रामपाल की ड्यूटी लगी। रामपाल शाम करीब तीन बजे कोर्ट में बंदी को लेकर पहुंच गया।
वहीं, घंटे भर इंतजार के बाद सिपाही कोर्ट में बंदी को पीछे छोड़ डायस तक पहुंचकर कुछ जानकारी लेने गया था। इसी बीच मौका देख आरोपित बंदी फरार हो गया। बंदी के फरार होने का पता चलते ही सिपाही रामपाल समेत अन्य लोगों ने तलाशने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित नहीं दिखा।
इसके बाद मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। कचहरी के आसपास और अन्य स्थानों पर आरोपित की तलाश की गई। मामले में कचहरी चौकी प्रभारी राजेश की शिकायत पर बंदी विनीत और सिपाही रामपाल पर कविनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।