*घड़साना में संचालित A-one कम्प्यूटर सेंटर पर मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस*

in #gharsana2 years ago (edited)

घड़साना में संचालित A-one कम्प्यूटर सेंटर पर मनाया गया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
क्षेत्र का नम्बर वन A-ONE कम्यूटर पर आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया इस अवसर पर कम्प्यूटर सेंटर के संचालक अभिषेक शर्मा द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप राजु राम गोदारा उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को तम्बाकू सेवन की हानियों से अवगत कराया और जिसमें सभी को जीवन में नशा न करने की प्रतिज्ञा करवाई क्योंकि तंबाकू नशा समाज के लिए एक अभिशाप बन चुका है इसलिए हम सबको एक विश्वव्यापी मुहिम के साथ जुड़कर इस खतरनाक भ्रांति को समाज से उखाड़ फेंकना होगा इससे पहले कंप्यूटर सेंटर पर उपखंड स्तर की कंप्यूटर ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करवाया गया ताकि क्षेत्र का प्रत्येक गांव डिजिटल बने जिसमें पूरे घडसाना रावला क्षेत्र से बड़ी संख्या में प्रतिभागी परीक्षा में भाग लेने पहुंचे इसका परिणाम 5 जून को जारी होगा जिसमें अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा वही A-ONE कंप्यूटर संचालक अभिषेक शर्मा ने भी आए हुए सभी छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया सेंटर के स्टाफ के रूप में गरिमा शर्मा, मनदीप सिंह, पूजा, आदि मौजूद रहे
संवाददाता कृष्ण सोलंकी

Sort:  

Good job

Good job