सखी के राजकीय विद्यालय में BSF द्वारा इवेंट्स रन अप टू टीचर्स डे का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

in #gharsana2 years ago

घड़साना के सीमावर्ती गांव सखी के राजकीय विद्यालय में BSF द्वारा इवेंट्स रन अप टू टीचर्स डे का कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सीमावर्ती गांव सखी के राजकीय विद्यालय में बीएसएफ की 127 वी वाहिनी के निर्देशानुसार इवेंट रन अप टू टीचर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के प्रिंसिपल वेदप्रकाश अन्य विद्यालय के स्टाफ द्वारा बीएसएफ के अधिकारियों व फौजी भाइयों का स्वागत किया बीएसएफ की तरफ से सखी कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर डी शिवा,ASI महेंद्र सिंह,ASI रामेश्वर प्रसाद , ASI रूप किशोर यादव महिला कॉन्स्टेबल नेहा चौधरी, सीआईडी के एसआई अरुण सिंह, और मनोज प्रताप के अलावा सखी पोस्ट से BSF के जवान मौजूद रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से बीएसएफ के पास मौजूद अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई सभी हथियारों की बारीकी से जानकारी दी गई जिसमें हत्यार की क्षमता और शक्ति के बारे में जानकारी दी गई और बीएसएफ द्वारा विभिन्न युद्धों में किए गए शौर्यपूर्ण प्रदर्शनों को वीडियो के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया यह सब दृश्य देखकर विद्यालय स्टाफ के साथ साथ विद्यालय के बच्चे भी मंत्रमुग्ध हो गए इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक, राम नयन सिंह, लेख राम, सुभाष पीटीआई, जगदीश गोदारा, हरमन लाल मीणा, रिचपाल,बल देवराम, राजेश कुमार, आदि विद्यालय के स्टाफ मौजूद रहे बीएसएफ द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों द्वारा सभी जवानों को धन्यवाद ज्ञापित कियाIMG_20220902_171223.jpg