संस्कार एकेडमी माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भ्रमण किया

in #gharsana2 years ago

घड़साना के संस्कार एकेडमी माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण किया विद्यालय के मीडिया प्रभारी राकेश ठाकराणी ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने सबसे पहले बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारे के दर्शन किये विद्यालय के प्रधानाचार्या आरती भार्गव ने गुरुद्वारे के इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को बताया उसके उपरांत विद्यार्थियों संग्रहालय गये जहाँ उन्होंने सिख धर्म के इतिहास के बारे में बारीकी से जाना उसके बाद बिश्नोई समुदाय के गुरुजम्भेश्वर मंदिर,प्राचीन गुफा के दर्शन किये विद्यार्थियों को मौज मस्ती के लिए रायसिंहनगर स्थित स्टर्लिंग रिजॉर्ट वाटर पार्क ले जाया गया जहाँ बच्चों ने खूब मस्ती की ,विजयनगर के समीप शिवपुरी गांव के शिवपुरी किले के बच्चों ने भ्रमण किया और किले के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की । इस अवसर पर विद्यालय के सचिव कुलदीप भार्गव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान आवश्यक हैं इसलिए हमारा विद्यालय विद्यार्थियों को समय-समय पर भ्रमण करवाता है । इस मौके पर प्रवीण सिंह ,केवल सिंह,पूजा मण्डौरा, हैप्पी अग्रवाल,रुकसार बेगम,गुरमेल कौर व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।