सरपंच द्वारा नई पाइपलाइन बिछाने के बावजूद नही पहुंच रहा पेयजल

in #gharsana2 years ago

IMG-20220712-WA0035.jpg
पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । मामला घड़साना की ग्राम पंचायत 5 एमएलडी का है । ज्ञापन में बताया गया है कि सरपंच रेशमा बानो द्वारा कुछ महीनों पहले पाइप लाइन बिछाई गई थी उसके कनेक्शन अभी तक नही हुए है । और जब ग्रामीणों ने सरपंच से कनेक्शन के लिए निवेदन किया तो सरपंच रेशमा बानो द्वारा कनेक्शन पैसे मांगे जा रहे हैं। पँचायत समिति घड़साना के अधीन निस्त ग्राम पंचायत 5 एम एल की महिला सरपंच रेशमा बानो इसी ग्राम पंचायत के चक 4 एम एल डी में शुद्ध पेय जल जनता को उपलब्ध करवाने के लिए नई पाइप लाइन बिछाई है । पाइप लाइन बिछी लगभग 4 माह का समय व्यतीत होगया है लेकिन इस पाइप लाइन में पानी का कनेक्शन नही होने से ग्रामीण अत्यधिक दुखी है । मंगलवार को चक 4 एम एल डी के सैकड़ो महिला पुरुषों ने तहसीलदार घड़साना को ज्ञापन सोपकर पेयजल के लिए बिछाई नई पाइप लाइन में कनेक्शन करवाने का आग्रह किया है । ज्ञापन में बताया गया है कि 4 एम एल डी में सरपंच रेशमा बनो तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा पेय जल की पाइप तो बिछा दी है लेकिन पानी का कनेक्शन नही करने से ग्रामीणों को पेयजल नही मिल रहा । दूर दराज से पेयजल लाना पड़ता है । सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा पेय जल के कनेक्शन के नाम पर लम्बे समय से 650 रुपये की मांग की जा रही है । ग्रामीणों ने रुपयों के बदले रशीद की मांग की तो सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी नाराज हो गए तथा नई पाइप लाइन में पानी का कनेक्शन नही जोड़ रहे है । इस गांव के समस्त निवासियों का काम धंधा खेती बाड़ी है । खेती बाड़ी के साथ साथ पशु पालन भी करते करते है । पेय जल के अभाव में ग्रामीण अत्यंत दुखी है । अपने तथा पशुओं को पानी पिलाने केलिए दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है । ज्ञापन के ग्रामीणों ने बताया है कि अब ग्रामीण सरपंच रेशम बानो व ग्राम विकास अधिकारी की बात को स्वीकार करके 650 रुपये देने को भी तैयार है ।लेकिन सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ग्रामीणों को शबक सीखने के लिए पेयजल की पाइप में कनेक्शन नही कर रहे है । बार बार कह देते है कि जल दाय विभाग का कनिष्ठ अभियंता या सहायक अभियंता नही आ रहा है । इसलिए पेय जल की पाइप नही जोड़ी जाती । ग्रामीणों ने ज्ञापन में प्रशासन को चेतावनी देते हुए लिखा है कि यदि चक 4 एम एल डी गांव में नई पाइप लाइन में दो दिनों तक कनेक्शन नही किया गया तो गांव के लोग 4 एम एल डी बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन करेंगे ।तहसील दर को ज्ञापन देते समय राम किशन मेजर सिह , सुखदेव सिह , रुक्म देवी , सरजीत शिहः , राम कुमार जगदीश प्रसाद, बलजिंदर सिह प्रेम चंद ,, महेंद्र कुमार , मांगीलाल शारदा देवी , कमला देवी , रेशमा कृष्णा देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपसिथत थे ।

फ़ोटो