ग्राम पंचायत में कार्यरत साथिनों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

in #gharsana2 years ago

IMG-20220712-WA0030.jpg
ग्राम पंचायत में कार्यरत साथिनों ने मंगलवार को प्रात 11उपखण्ड परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत में कार्यरत साथिनों ने मंगलवार को प्रात 11 बजे अनिता कुमारी एव माया देवी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उप जिला कलेक्टर की अनुपसिथति में तहसीलदार घड़साना को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौपा । ज्ञापन के अनुसार साथिनों की सयुक्त मांग थी कि उन्हें राज्य कर्मचारी घोषित कर वेतन न्यूनतम 21 हजार मासिक दिया जाए , महिला व बाल विभाग में सुपर वाइजर पद की भर्ती में आंगन बड़ी कार्य कर्ता को 50 प्रतीत शत आरक्षण दिया जाता है इस सुविधा का लाभ साथिनों को भी दिया जाए ।, उन्होंने बताया कि जाजम के नाम से मीटिंग केलिए प्रति माह 400 रुपये देने का प्रावधान किया गया था जो आज तक हमे नही दिया जा रहा ।इस सुविधा का लाभ तुरन्त दिया जाए ।,महिला व बाल विकास विभाग में कार्य रत साथिन को ग्राम पंचायत कार्यालय में बैठने केलिए अलग कक्ष दिया जाए ।,बल विकास विभाग की भर्तियों में साथिन का कोटा निर्धारित किया जाए ।,सामूहिक बीमा योजना राज्य सरकार बजट घोषणा 2005 -6 के अनुसार अंश दान 150 रुपया दिया जाए । , आंगन बड़ी कार्य कर्ता , व सहायिका की भांति साथिन को ग्रीष्म अवकाश 10 दिया जाए । , साथिन को विभागीय परिचय पत्र दिया जाए तथा विभाग के द्वारा निशुल्क पोषक दी जाए ।, शहरी सिमा आने वाली आशा सहयोगिनी की भांति ग्राम पंचायतों में कार्यरत साथिन को सुविधा दी जाए ।, साथिनों के चयन व सेवा निवर्ती आयु सीमा में बढ़ोतरी की जाए । तथा साथिनों की सेवा निवर्ती के समय साथिनों को एक मुश्त 5 लाख रुपये दिए जाए । जिससे से साथिन अपने बुढ़ापे का समय आसानी से व्यतीत कर सके ।ज्ञापन देते समय अनिता , राममूर्ति , कमला गुप्ता , कमला , हंसकोर , कविता रानी , समता नायक , रजनी , रिंकू रानी , बीमा देवी ,रुकमा देवी , बलजीत कोर राज बल सोनी कोर , रुक्मणि शंकुन्तला , जसवीर कोर , मायावती सोनो देवी , कर्म जीत कोर कांटा , सरोज रोशनी कमलजीत कोर , लक्ष्मी देवी सही लगभग 4 दर्जन महिलाऐं उप सिथत थी ।

फ़ोटो