घड़साना में पेयजल के लिए मची त्राहि- त्राहि , लोगो ने दिया जलदाय विभाग में धरना , घड़साना

in #gharsana2 years ago

IMG-20220723-WA0035.jpg
पेयजल की समस्या घड़साना क्षेत्र में काफी लंबे समय से बनी हुई है इस ओर न तोजलदाय विभाग द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ।हालात यह है कि 5- 5 दिनों तक कालोनियों में पानी नहीं पहुंच रहा है लोग महंगे भाव में पानी के टैंकर मंगवाने को मजबूर हैं। महताब कालोनी सहित आधा दर्जन कालोनियों में 5 दिन से पेयजल सप्लाई नहीं हो रहा है । जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है । शनिवार को विरोध स्वरुप सैंकड़ों लोग जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचे । ओर स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के मुख्य गेट के समक्ष धरना लगा दिया। लोगो ने जलदाय महकमे के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व पेयजल की सुचारू रुप से सप्लाई की मांग,स्थानीय लोगों को महगे दामो पर पानी के टेंकर मगवाकर बुझानी पङ रही है प्यास,मांग पूरी नही होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है ।

फ़ोटो