दिव्यांग युवक को उतारा बीच रास्ते मे

in #gharsana2 years ago

घड़साना क्षेत्र में रोडवेज बस वालो की मनमानी देखने को मिली जहां एक विकलांग सवारी को बस स्टैंड से कोसो दूर उतार दिया गया । युवक छतरगढ़ से घड़साना पुरानी मंडी आ रहा था । पुरानी मंडी बस का स्टॉपेज था लेकिन विकलांग छात्र को कड़ी धूप में फ्लाईओवर पर बीच रास्ते में में उतार दिया गया ।विकलांग छात्र द्वारा बार बार मिन्नते करने पर भी नही चालक, परिचालक का दिल नही पसीजा ओर रॉब झाड़ते हुए उसे कड़ी धूप में बस स्टैंड से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर उतारा गया ।अनूपगढ़ आगार की बस नम्बर RJ 13 PA 7216 बीकानेर से घड़साना आ रही थी । जिसका स्टॉपेज पुरानी मंडी घड़साना था लेकिन पुरानी मंडी घड़साना के मुख्य बाजार से न होकर बस बाईपास निकल गयी । छतरगढ़ कॉलेज से पढ़कर विकलांग छात्र मनीष कुमार ने बताया कि उसने छतरगढ़ से पुरानी मंडी घड़साना की टिकिट मांगी थी जिसे बस स्टैंड से काफी दूर रॉब झाड़ते हुए उतारा गया । मंडी वासियो बस चालक व परिचालक के खिलाफ है भारी आक्रोश है । लोगो ने उच्चाधिकारियों को दुरभाष के माध्य्म से अवगत करवा कर कार्यवाही की रखी मांग । सवांदाता राजेश सारस्वत ने की अनूपगढ डिपो में बात कि तो अधिकारीयो ने कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया और कहा बस चालक को पहले से ही पुरानी मंडी बस स्टैंड से होकर निकलने के लिए कहा हुआ है । चालक व परिचालक को पाबंद किया जाएगा ।

फ़ोटोIMG-20220706-WA0018.jpg