सतराना में महिलाओं ने गिद्दा व बोलिया डाल मनाया हरियाली तीज का त्यौहार

in #gharsana2 years ago

IMG-20220731-WA0000.jpg
घड़साना के 9एमडी सतराना की ढाणी में आज आस पास व दूरदराज से आई महिलाओं ने हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीमा धालीवाल के नेतृत्व में सभी महिलाओं ने सुबह से ही हरियाली तीज की तैयारियां शानदार तरीके से की। सावन के महीने में चारो तरफ छाई हरियाली व प्रकृति के इस मनोरम क्षण आनन्द लेने के लिए महिलाओं ने झूला झूलते हुए पंजाबी कल्चर बोलियां डालकर, डीजे पर गिद्दा गाकर खूब आनन्द लिए।
इसके साथ ही पकोड़े, मिठाइयां व पकवान बनाकर एक दूसरे के साथ त्यौहार का आनन्द लिया। इस मौके पंजाबी परिधानों में सजी युवतियों और महिलाओं ने न केवल नई पीढ़ी को लुप्त होती पंजाबी संस्कृति के रंगों में रंगा, बल्कि उन्हें गौरवशाली विरासत से भी परिचित करवाया। इस दौरान लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ, सफाई रखो तंदरूस्त रहो और पुरानी विरासत से जुड़े रहो जैसे संदेश दिए। इस कार्यक्रम में सीमा धालीवाल, सितों देवी, सोनू, अमन संधू,ममता संधू, सुमन, मनन,कर्मजीत कौर, मनराज,त्रिशाला,नवजोत, सुमित्रा, शारदा, लिछमा,किरनदीप कौर,इशु कौर, सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।