127 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा घड़साना में वृक्षारोपण अभियान चलाया

in #gharsana2 years ago

IMG-20220627-WA0027.jpg
127 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा घड़साना में सोमवार को वाहिनी मुख्यालय परिसर में वाहिनी के समस्त अधिकारियों कार्मिकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । अमिताभ पंवार कमांडेंट ने बताया की आज से इस वाहिनी मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान कि शुरुआत की गई है वाहिनी मुख्यालय कि नर्सरी (पौधशाला)में हर्बल पौधे कार्मिकों द्वारा तैयार किए गए है जिनका रोपण वाहिनी परिसर और सीमा चौकियों में किया जाएगा जिसके सेवन से आगामी समय में बीमारियों से निजात मिलेगी।आगामी समय में इसकी समस्त सीमा चौकियों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। सीमा चौकियों ,वाहिनी परिसर और सार्वजनिक स्थानों पर इस वर्ष आठ हजार पोधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है एवं हमारा मुख्य लक्ष्य है कि वृक्षारोपण से वाहिनी परिसर एवं समस्त सीमा चौकियों को एक आदर्श हरियालो राजस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। क्योंकि वृक्ष इस धरती के श्रंगार हैं एवं वृक्षों से हमें प्राण दायिनी ऑक्सीजन मिलती है जिससे की शरीर कि कई बीमारियों से निजात मिलती है एवं वन्य जीव,पशु ,पक्षी आदि के लिए वृक्ष ही रेन बसेरा है क्योंकि वह इनकी छांव में बैठकर अच्छा सुकून महसूस करते हैं इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में अधिकाधिक वृक्षारोपण करके अपने समाज एवं राष्ट्र में अच्छी भागीदारी निभानी चाहिए आज वाहिनी परिसर में 150 पौधों का पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मीणा द्वितीय कमान अधिकारी, विनय कौशल उप कमांडेंट, गजेंद्र सिंह उप कमान्डेंट, संजय सिंह उप कमांडेंट ,समस्त कंपनी कमांडर ,एसएम अरविंद राठौड़ ,इंस्पेक्टर ताराचंद यादव एवं समस्त कार्मिक उपस्थित थे

Sort:  

Good job

फंटास्टिक