आस्था के आगे धीमी पड़ गई गर्मी की तपिश, राहगीरों को पिलाया ठंडा शरबत

in #ghanshyampur2 years ago

IMG-20220530-WA0047.jpg
बिलसंडा: गांव घनश्यामपुर में गर्मी के मौसम में शरबत पिलाने से राहगीरों को राहत की सांस मिली। इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले अनेकों लोगों ने शरबत से अपनी पियास बुझाई।IMG-20220530-WA0055.jpg
सोमवार को गांव घनश्यामपुर गोला रोड पर सोमवती अमावस्या व बट सावित्री पूजा के पर्व पर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया। इस दौरान घनश्यामपुर के खोया व्यापारी सत्यपाल सिंह के छोटे बेटे जितेंद्र सिंह और पंडित रजनीश मिश्रा (कल्लू) और समस्त गांव वासियों के सहयोग से ठंडे शरबत का आयोजन किया।।तपती गर्मी में किसी की प्यास बुझाने का ही सर्वोच्च पुण्य, कर्म होता हैं। इस दौरान , सत्यम मिश्रा, शिवम, कमल, उदित, प्रदीप मिश्रा, सविंद्र सिंह, हरीश, टाइगर, हरद्वारी, शिशपाल व समस्त लोग मौजूद रहें।IMG-20220530-WA0049.jpg