अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

in #ggupta2 years ago

आज भारतीय खाद्य निगम हरदोई द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवर्ष मे कुपोषण की समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने फोर्टीफाइड चावल वितरण की योजना बनाई है। फोर्टीफाइड चावल मे आयरन फोलिक एसिड व विटामिन b12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाए जाते हैं जो मनुष्य के शारीरिक विकास व मानसिक विकास मे भी सहायक होते हैं। अभी इस योजना के अंतर्गत MDM व ICDS स्कीम में फोर्टीफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है जिसे वर्ष 2024 तक संपूर्ण रूप से सभी स्कीमो में लागू कर दिया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान विश्व की सबसे बड़ी प्रधानमंत्री अन्न वितरण योजना के माध्यम से पूरे देश में 80 करोड़ लोगों की मुफ्त अनाज का वितरण किया गया। इस योजना को अब 30 सितंबर 2022 तक अग्रसारित कर दिया गया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र पीके वर्मा जी, मंडल प्रबंधक सीतापुर मृत्युंजय कुमार जी, सहायक महाप्रबंधक आरजी बागरी जी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा जी सहित समस्त अधिकारी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
FB_IMG_1650722652281.jpg