एम्बुलेंस में जन्मे दो नवजात,जच्चा बच्चा सुरक्षित

in #ggupta2 years ago

IMG-20220426-WA0009.jpg
भरावन
विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पीपरगांव नेवादा की एक महिला के तेज प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस ईएमटी अनिल कुमार व आशा बहू राधिका ने खसरौल गांव के पास गाड़ी रूकवा करके प्रसव कराया।
ईएमटी अनिल कुमार ने बताया ग्राम पीपरगांव नेवादा से रामू का मंगलवार को एक बजकर बावन मिनट पर फोन आया इसके आधा घन्टा बाद एम्बुलेंस गांव पहुंच गई।एंबुलेंस पायलट राकेश मरीज मीना पत्नी रामू व आशा बहू राधिका के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरावन आ रहे थे रास्ते में ग्राम खसरौल के पास मीना के प्रसव पीड़ा होने लगी तब ईएमटी अनिल कुमार ने एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़ी कराके प्रसव कराया।मीना ने दो बच्चो को जन्म दिया।ईएमटी ने दोनो को सीएचसी भरावन में भर्ती कराया है।सीएचसी अधीक्षक ने बताया की जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित व स्वस्थ है।