हरपालपुर क्षेत्र में कटौती से परेशान है लोग

in #ggupta2 years ago

भीषण गर्मी में बिजली की जबरदस्त अघोषित कटौती के चलते उपभोक्ता बिलबिला रहे हैं 24 घंटे तो दूर ग्रामीण क्षेत्र में 4 से 5 घंटे विद्युत आपूर्ति का नियम बन चुका है हरपालपुर फीडर से जुड़े ग्रामों के उपभोक्ता 4 घंटे तक की आपूर्ति के लिए तरस रहे हैं आलम यह है कि अगर आपूर्ति आती भी है तो मात्र 20 से 25 मिनट भी नहीं रुकते और आंख मिचौली का खेल लगातार चलता रहता है पावर हाउस कर्मियों का कहना है कि कटौती ऊपर से हो रही है दूसरे ओवरलोडिंग के कारण जर्जर लाइनों में ट्रिपिंग होती रहती है जिससे आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है उपभोक्ताओं ने सवाल पूर्व विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू से आपूर्ति में सुधार कराने की मांग की है।