गाजियाबाद बना हिस्ट्रीशीटरों का अड्डा: 190 से अधिक गैंग के 835 से अधिक बदमाशों का ठिकाना

in #gaziyabad2 years ago

गौर करने वाली बात यह है कि जिले में सक्रिय बदमाशों से अधिक जमात हिस्ट्रीशीटरों की है। यहां हर मोहल्ले में बदमाश हैं और कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटरों का अड्डा है।
गाजियाबाद बना हिस्ट्रीशीटरों का अड्डा: 190 से अधिक गैंग के 835 से अधिक बदमाशों का ठिकाना, मुरादनगर में सबसे ज्यादा

दिल्ली से नजदीकी और आर्थिक संपन्नता के चलते गाजियाबाद जिला अपराधियों के निशाने पर है। 190 से अधिक गैंग के 835 से अधिक बदमाशों ने गाजियाबाद जिले को जरायम का अड्ड़ा बनाया हुआ है।

गौर करने वाली बात यह है कि जिले में सक्रिय बदमाशों से अधिक जमात हिस्ट्रीशीटरों की है। यहां हर मोहल्ले में बदमाश हैं और कॉलोनी में हिस्ट्रीशीटरों का अड्डा है।

866 हिस्ट्रीशीटरों वाले जिले में बीते ढाई साल के भीतर हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 12 सौ के पार पहुंच चुकी है। पुलिस आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020 तक जिले में गैंग की संख्या 186 थी, जबकि इन गैंग के सक्रिय बदमाशों की संख्या करीब 800 थी। इसके बाद वर्ष 2020 से अब तक गिरोहों की संख्या 186 से बढ़कर 190 हो चुकी है और सक्रिय बदमाशों की 800 से 835 हुई। कुल मिलाकर ढाई वर्षों में चार नए गैंग और 35 नए बदमाश पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज किए गए। वहीं, हिस्ट्रीशीटरों पर गौर करें तो इनकी संख्या वर्ष 2020 में 866 थी, जो अब बढ़कर 1218 पहुंच चुकी है।