नाव डूबने से दो लोगों की मौत करीब दर्जनों लापता

in #gazipur2 years ago

IMG-20220831-WA0020.jpg

जिला गाजीपुर

गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के अठ्ठहठा गांव में बाढ़ पीड़ितों को ले जा रही नाव डूबने से दो लोगों की मौत हो गई तो वही करीब दर्जनों लोगों के पानी में लापता होने का समाचार प्राप्त हुआ है । जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के अठ्ठहठा गांव में प्रशासन की तरफ से लोगों के आवागमन के लिए नाव की व्यवस्था की गई थी । चश्मदीदों के मुताबिक इस मझली नाव में करीब 35 की संख्या में लोग पशुओं का चारा सहित अन्य घरेलू सामान लेकर बैठे थे जैसे ही नाव खुली और 100 मीटर आगे बढ़ी कि नाव का जनरेटर बंद हो गया और ओवरलोड होने के कारण नाव में पानी भरने लगा। इस अफरातफरी में लोग नाव से पानी में कूदने लगे जिसमें गांव के डब्लू गौण (40) नगीना (50) एवं नाव चला रहे नाविक गहरे पानी में जाने लगे कुछ देर बाद ग्रामीणों द्वारा इन तीनों को तो निकाल लिया गया । वही रास्ते में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय डब्ल्यू गौड़और नगीना की मृत्यु हो गई । घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। मौके पर एडीएम एसडीएम सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची ।पीएसी के गोताखोरों द्वारा डूबे लोगों की खोजबीन की जा रही थी।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏