गौतम बुद्ध महाविद्यालय पचपेड़वा में शिक्षक दिवस की संध्या पर आयोजित हुई संगोष्ठी

IMG-20220905-WA0028.jpg

सेमरियावां।संतकबीरनगर
सोमवार को बेलहर ब्लॉक के अंतर्गत स्थित गौतम बुद्ध महाविद्यालय पचपेड़वा में शिक्षाविद् डॉ. सर्व पल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज जामडीह के प्रधानाचार्य आरएन शुक्ल मौजूद रहे।

IMG-20220905-WA0027.jpg
इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। डॉ. सर्वपल्ली जी अनुशासन के प्रिय थे। उन्होंने कहा अगर शिक्षा सही तरीके से दी जाए, तो समाज की बुराईयां नष्ट हो जाएगी। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। प्राचार्य डा.अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक एक बच्चे के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। माता पिता बच्चे के जन्मदाता होते हैं, तो शिक्षक उनके जीवन को संवारने के लिए मार्गदर्शित करने का काम करते हैं। शिक्षक आपको किताबी ज्ञान देने के साथ ही भविष्य में क्या करना है, इस बारे में सिखाते हैं। अनुशासन, व्यवहार, सही और गलत के बारे में बताते हैं। विषय विशेष के बारे में शिक्षित करके उन्हें समाज का सामना करने के लिए तैयार करना एक शिक्षक का ही काम होता है। बच्चे को बोलना माता पिता सिखाते हैं लेकिन शब्दों का सही चयन शिक्षक ही सिखाते उन्होंने शिक्षकों को मर्यादित एवं प्रतिष्ठित होकर कार्य कराने की बात कही। इस मौके पर जावेद आलम अंसारी, सना, प्रीति द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, रमाकांत तिवारी सहित अधिक संख्या में शिक्षक व छात्र मौजूद रहे