छत्तीसगढ़ : कोरबा की कोयला खदान में हादसा, ट्रक पर गिरा कंटेनर, एक कर्मचारी की मौत

in #gauravnews2 years ago

कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। सामूहिक रूप से उनके परिजनों को लगभग 92 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसमें ग्रेच्युटी और भविष्य निधि भी शामिल है।

chhathavaugdha-jal-ka-garama-pacayata-hararaii-ka-bjaraga-thafaii-ka-18-paravara-ka-le-dablyasael-ka-btha-kayal-khathana-masabta-ka-sabb-bna-gaii-ha_1651920572.jpeg
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राधेश्याम (54) के रूप में हुई है, जो ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने पर ट्रक पूरी तरह से कुचल गया।
एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सेंट्रल पीएसयू कोल इंडिया की अनुषंगी एसईसीएल की राजगामार खदान में दोपहर के करीब उस समय हुई जब एक बंकर से ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था।

होम

शहर और राज्य

देश

मनोरंजन

ज्योतिष

दुनिया

नौकरी

Hindi News › Chhattisgarh › Worker Killed In Accident At Korba Underground Coal Mine
छत्तीसगढ़ : कोरबा की कोयला खदान में हादसा, ट्रक पर गिरा कंटेनर, एक कर्मचारी की मौत
पीटीआई, कोरबा। Published by: योगेश साहू Updated Wed, 06 Jul 2022 06:54 AM IST
सार
कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के तहत मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। सामूहिक रूप से उनके परिजनों को लगभग 92 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसमें ग्रेच्युटी और भविष्य निधि भी शामिल है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राधेश्याम (54) के रूप में हुई है, जो ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने पर ट्रक पूरी तरह से कुचल गया।

एसईसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सेंट्रल पीएसयू कोल इंडिया की अनुषंगी एसईसीएल की राजगामार खदान में दोपहर के करीब उस समय हुई जब एक बंकर से ट्रक में कोयला लोड किया जा रहा था।
Sponsored Links
Ace exams with extra classes
Byjus

कोयले को एक ऊपरी बंकर या कंटेनर, जो कि एक फनल के आकार की बड़ी लोहे की संरचना होती है, उसमें इकट्ठा किया जाता है, इसे कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से बाहर निकाला जाता है। उन्होंने बताया कि कोयले को ले जाने के लिए बंकर के नीचे खड़े ट्रकों में उसे लादा जाता है।

मंगलवार को भी घटना के समय हमेशा की तरह ट्रक में कोयला लादा जा रहा था। इस दौरान अचानक बंकर गिर गया और ट्रक के सामने वाले हिस्से पर जा गिरा। इससे राधेश्याम बंकर और उसके मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अभियान चलाकर मलबे को हटाया गया और शव को निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि एसईसीएल द्वारा घटना की आंतरिक जांच की जाएगी और खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस), बिलासपुर मुख्यालय के अधिकारी भी स्वतंत्र जांच करेंगे।

Sort:  

आपकी 24 घंटे पहले तक की सभी खबरें लाइक कर दी है क्योंकि आपने मेरे को लाइक किया था। वोटिंग के एरो में जाकर मैंने चेक किया था जिसने भी मुझे लाइक किया है उन सब की पिछले 24 घंटे की लाइक कर रहा हूं। धन्यवाद। अनिल अत्री aanewale
aanews