उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू,

in #gaurav2 years ago

breaking-news-interface-screen-design-vector-34408869.jpg

देश में जल्द ही उपराष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में काफी उम्मीद्वारों ने नाम चर्चा में है जिसमे से केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी है जो इस दौड़ में प्रमुख दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी खेमे से उपराष्ट्रपति पद के लिए नकवी को उतारा जा सकता है.।

वही इस दौड़ में दूसरा प्रमुख नाम केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का है. आरिफ बीजेपी के उपराष्ट्रपति पद के शीर्ष दावेदार हैं. क्योंकि उनकी पहचान हमेशा से एक विद्वान और बुद्धिजीवी नेता की रही है. वही इस पद के लिए अगले उम्मीदवार है कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ ही इस रेस में ज्यादा आगे मोदी सरकार में सिख समुदाय से केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इस पद की दौड़ में ज्यादा आगे नजर आ रहे हैं. ।

Sort:  

आपकी 24 घंटे पहले तक की सभी खबरें लाइक कर दी है क्योंकि आपने मेरे को लाइक किया था। वोटिंग के एरो में जाकर मैंने चेक किया था जिसने भी मुझे लाइक किया है उन सब की पिछले 24 घंटे की लाइक कर रहा हूं। धन्यवाद। अनिल अत्री
aanews
aanews