गोरखपुर में बोले सीएम योगीः कभी मच्छर - माफिया के लिए शहर था बदनाम , आज विकास है नई पहचान

in #gaurakpur2 years ago

गोरखपुर में बोले सीएम योगीः कभी मच्छर - माफिया के लिए शहर था बदनाम , आज विकास है नई पहचान 27419348.jpgगोरखपुर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर में दिल्ली व मुंबई जैसी चौड़ी सड़कें हैं । गोरखपुर में एम्स है खाद कारखाना चालू हो चुका है । बीआरडी मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी सेवा दे रहा है । गोरखपुर में जूहै । यहां के रामगढ़ताल जैसी झील पूरे देश में कहीं नहीं है । शहर से जितना नजदीक एयरपोर्ट गोरखपुर में है , वह पूरे देश में कहीं और नहीं नजर आता । परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे । मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय तक गोरखपुर के बुवाओं के सामने पहचान का संकट था । यहां कभी मच्छर और माफिया के के व्यापारी को बाहर के उद्यमी उधार लिए बदनाम रहे गोरखपुर की तस्वीर पिछले 5 वर्षों में पूरी तरह बदल गई है । कल को जो शहर पहचान को मोहताज था आज उसकी नई पहचान पूरे देश में चमक रही है । गोरखपुर ने 5 वर्षों में विकास की लंबी छलांग लगाई है । अब हम सभी को मिलकर इसे सुंदरतम नगर बनाना है । यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नागरिकों से कहीं । वह यहां नगर निगम की तरफ से आयोजित 125 करोड़ रुपये की लागत वाली 422 विकास नहीं देते थे । युवाओं को बाहर नौकरी नहीं मिलती थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन में वहां के नागरिकों ने खुद को विकास के साथ जोड़ा तो 5 साल में परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई पहचान के संकट से उबरकर यहां कानौजवान हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है । मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर में दिल्ली व मुंबई जैसी चौड़ी सड़कें हैं । गोरखपुर में एम्स है । खाद कारखाना चालू हो चुका है । बीआरडी मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशलिटी सेवा दे रहा है । गोरखपुर में जूहै । यहां के रामगढ़ताल जैसी झील पूरे देश में कहीं नहीं है । शहर से जितना नजदीक एयरपोर्ट गोरखपुर में है , वह पूरे देश में कहीं और नहीं नजर आता गोरखपुर में कनेक्टिविटी बढ़ी है , आवागमन आसान हुआ है और नागरिकों के लिए सुविधाएं बढ़ी है । एक वह भी समय था जब 12 से 15 सौ लोगों का कार्यक्रम करने के लिए दिक्कत होते थी । बारिश होने पर कार्यक्रम टाल दिया जाता था । आज गोरखपुर में इसके लिए बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह है आज गोरखपुर में शानदार रोड कनेक्टिविटी का उल्लेख करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर , मेडिकल कॉलेज , महादेव झारखंडी , सहजनवा किसी भी तरफ चले जाइए फोरलेन की सड़कें मिलेंगी । कालेसर जंगल कौड़िया बाईपास , जेल बाईपास का निर्माण बुद्ध स्तर पर हो रहा है । वाराणसी मार्ग पर भी फोरलेन जल्द बनकर तैयार हो जाएगा आज रात में गोरखपुर की सड़कों पर जब लाइट चमकती है तो बाहर से आने वाले लोग अचंभित हो जाते हैं । इसी गोरखपुर में लोग गंदगी और यहां के माहौल से आने में डरते थे ।

Sort:  

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍

Good 👍🏻

Good