दवा व्यवसायी की हत्या,शव भूसे से बरामद

in #gaunda2 years ago

Screenshot_2022-05-19-17-59-56-91_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg:- खबर गोंडा से है जहां तीन दिन पहले अपहृत किए गए दवा व्यवसायी की हत्या कर दी गई है। दवा व्यवसायी का शव आज मृतक के घर के बगल बने एक मड़हे में रखे गए भूसे के ढेर में पाया गया है। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। आपको बता दें कि सोमवार की देर शाम दवा व्यवसाई का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और व्यवसाय के बदले उसकी पत्नी से ₹400000 की फिरौती मांगी थी इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अपहरणकर्ताओं की धरपकड़ में जुटी हुई थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। अपहरण और हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने गोंडा पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

V/o:- इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव के रहने वाले दवा व्यवसायी लालमणि विश्वकर्मा का सोमवार की देर शाम बदमाशों ने अपहरण कर लिया था और उसकी पत्नी से फोन पर ₹400000 की फिरौती मांगी थी। परिजनों ने इसकी सूचना इटियाथोक थाने की पुलिस को दी तो थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बजाए दूसरे थाना क्षेत्र की घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। करीब 3 घंटे तक परिजन एक थाने से दूसरे थाने तक दौड़ते रहे लेकिन उनकी f.i.r. नहीं लिखी गई। मामला जब आला अफसरों तक पहुंचा तो CO के निर्देश पर इटियाथोक थाने में व्यवसाई के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसओजी समेत पुलिस की कई टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी थी इसी बीच आज देर शाम दवा व्यवसाई लालमणि का शव उसके घर के बगल बने कमरे में रखे गए भूसे के ढेर में बरामद हुआ है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में नाकाम रही पुलिस ने घटनास्थल पर मीडिया कर्मियों के जाने पर भी रोक लगा दी है। मामले में अहम सुराग मिलने के दावे के बावजूद अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने की नाकामी ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है।