पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर बंदोबस्तकांवड़ में जल लेने आने वाले शिव भक्तों को

in #ganga2 years ago

सावन माह में 25 जुलाई का दूसरे सोमवार का महत्व जल अभिषेक करने के लिए बड़ा ही पवित्र माना जाता है। और 26 जुलाई को शिवरात्रि मनाई जाएगी। भोले का जलाभिषेक करने के लिए गुरुवार से भोले के भक्त हरिद्वार से जल लाने के लिए जनपद से रवाना हो गए थे। इसके साथ ही
Screenshot_20220726-000304_WhatsApp.jpg

सम्भल के गुन्नौर थाना क्षेत्र के बबराला राजघाट पर काफी संख्या में शिव भक्त बबराला में राजघाट पर जल लेने पहुंचते हैं।
Screenshot_20220726-000319_WhatsApp.jpg

कांवड़ में जल लेने आने वाले शिव भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर बंदोबस्त करने में रातों दिन लगा है। जिसके लिए बबराला राजघाट पर पिछले तीन महीने में गंगा में डूबने से हुई मौतों से सबक लेते हुए। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं पर नजर बनाए रखने के लिए मजदूरी पर चार गोताखोर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही नाव पर सवार होकर गंगा जी में पीएसी के गोताखोर भी तैनात रहेंगे। जिससे समय रहते डूबने वाले व्यक्ति की जान बचाई जा सके। सुरक्षा के हिसाब से लोगों को गहरे पानी में नहाने जाने से रोकने के लिए बांस की बल्लियों की बैरिकेडिंग के साथ लोगों को गहरे पानी की जानकारी देने लिए पंपलेट भी जगह जगह लगाए गए हैं। लोगों को सावधान करने के लिए गंगा किनारे जगह जगह पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। जो लोगों को गंगा में नहाते समय सावधानियां बरतने के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही कांवड़ लेने जाने वालों श्रद्धालुओं का राजघाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरु हो चुका है और भोले के भक्त घाट पर जल रखने के लिए भोले के भक्त कांवड़ को सजाने में लगे हुए है।

बाइट रवेंदर निवासी