लखनऊ मे बहुत ही उत्साह से मनाया जा रहा गणेश चतुर्दशी ।

in #ganesh2 years ago

Lucknow news
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) को विनायक चतुर्थी या विनायक चविटी के नाम से भी जाना जाता है. यह एक हिंदू त्योहार है जो भगवान गणेश के कैलाश पर्वत से अपनी मां देवी पार्वती के साथ पृथ्वी पर आने का जश्न मनाया जाता है. इस त्योहार में भगवान गणेश की मिट्टी की मूर्तियों को घरों में और सार्वजनिक रूप से स्थापना कर पूजा अर्चना करते हैं. यह पूजा दस दिनों तक चलती हैं. दसवें दिन अननंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता हैScreenshot_20220906-013604_WhatsApp.jpg
यह त्योहार अब पूरे भारत मे मनाया जाने लगा है कई सालो से लखनऊ मे बहुत ही उत्साह से चतुर्दशीScreenshot_20220906-014838_Gallery.jpg के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करते है।Screenshot_20220906-014643_Gallery.jpgScreenshot_20220906-014950_Gallery.jpgScreenshot_20220906-014521_Gallery.jpg

Sort:  

जिस तरह मैं अपना कीमती समय निकालकर wortheum platform पर मौजूद तमाम यूज़र्स की खबरें लाइक करती हूँ, उसकी अपेक्षा मुझे बहुत ही कम like और coin मिल पा रहे हैं।
मेरा Reputation Score 53 है उसकी अपेक्षा worthpower और wbd बहुत ही कम है।
भारत देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था की तरह wortheum platform पर भी ज्यादा वाला ज्यादा आगे जा रहा है और पीछे वाले कतार की अंतिम लाइन पर ही बने हुए हैं।
Wortheum Team के जिन लोगों के पास power का भंडार है उन्हें चाहिए कि हम जैसे लोगो की प्रमोट करें पर इसके विपरीत टीम के लोग एक दूसरे को ही प्रमोट कर रहे हैं।
यह एक बड़ी वजह है कि new यूज़र्स और हम जैसे लोगों की wortheum platform से रुचि निरंतर कम होती जा रही है।

Mai puri kosis kerti hu sabki post like kerne ki .

Apki b kai post like ki h aur aagye b krugi .

मैम प्लीज मेरी खबरों को भी लाइक करें। ताकि हमे हौसला मिले। हम आपकी खबर हमेशा लाइक करते है।

Please like my news mam

All like

Mam like my post please