कड़ी मशक्कत से 12 घंटे बाद बेतवा नदी से निकाला शव, सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

in #ganesh2 years ago

Screenshot_20220911-031212_1DM.jpg

झांसी। विगत दिवस गणेश विसर्जन के दौरान बेतवा नदी में दो लोग डूब गए थे। जिनमें एक युवक को विगत दिवस ही निकाल लिया गया था। हालाकि उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे शव को कड़ी मशक्कत से लगभग 12 घंटे बाद बाहर निकाला गया है। परिजनों के मुताबिक यह हादसा सेल्फी लेते समय हुआ है। आपको बताते चलें कि झांसी महानगर के नवाबाद थानान्तर्गत खुशीपुरा में रहने वाले हर्ष और बल्ली समेत अन्य लोग गणेश विसर्जन के लिए बरुआसागर थानान्तर्गत बेतवा नदी किनारे गए थे। जहां गणेश विसर्जन के बल्ली और हर्ष डूब गए थे। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद तलाश करवाई। जिसमें बल्ली को विगत देर शाम ही निकाल लिया गया और उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया था। जहां उसकी मौत हो गई। वहीं हर्ष की खोजबीन जारी थी। जिसमें सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग 12 घंटे हर्ष के शव को खोज निकाला। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चाचा की मानें तो हर्ष हादसे के दौरान सेल्फी ले रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गईं।