पूरे देश में गणपति बप्पा पधारे 🙏❤️🙏

in #ganesh2 years ago

गणपति बप्पा 31 अगस्त को समस्त देश में पधारे हैं । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अत्यंत उत्साह देखने को प्राप्त हुआ । ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए उनका स्वागत किया गया ।
Screenshot_20220901-233452_Gallery.jpg
वार्षिक गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश का प्राकट्य हुआ था, इसलिए ये भक्तों के लिए महापर्व बन जाता है। भगवान गणेश भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को अवतरित हुए थे। ऐसा माना जाता है कि चतुर्थी से लेकर लगभग अगले दस दिनों तक भगवान गणेश धरती पर अपने भक्तों के बीच रहते हैं।
Screenshot_20220901-233744_Gallery.jpg
घर-घर और बड़े-बड़े पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करके उनकी विधिवत पूजा-अर्चना होगी।
Screenshot_20220901-232507_Gallery.jpg
गणेशोत्सव 10 दिनों तक चलेगा।

सभी ने बहुत आदर सत्कार से प्रार्थना की और भोग लगाए ।
गणेश जी के आने से उत्सव जैसा वातावरण सभी और व्याप्त है ।
Screenshot_20220901-232205_Gallery.jpg

सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची
नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची
कंठी झलके माल मुकताफळांची

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकामना पूर्ति
जय देव जय देव

रत्नखचित फरा तुझ गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुमकुम केशरा
हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा
रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकामना पूर्ति
जय देव जय देव

Screenshot_20220901-233121_Gallery.jpg

गणपति जी सभी की समस्त मनोकामना पूर्ण करें ।
गणपति जी की जय ।