उसरा शहीद में फैली गंदगी बढ़ी बीमारी की आशंका

in #gandagi2 years ago

सेमरियावां संतकबीरनगर गांव में नहीं आते हैं सफाई कर्मी
दो साल पहले एक बालिका की एईएस से मौत भी हो चुकी है
सेमरियावां। ब्लॉक के ग्राम पंचायत उसराशहीद में सफाई कर्मी के गांव में न आने से गांव के गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है। जिससे लोगों में नाराजगी है। लोगों ने संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका जताई है। गांववालों के कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दो साल पहले एईएस से एक बालिका की मौत भी हो चुकी है।
गांव के इरशाद अहमद ने बताया कि उसरा शहीद गांव के गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है। सफाई कर्मी कभी गांव में नही आता है। सफाई न होने से गांव में गंदगी की वजह संक्रमित बीमारी फैलने की संभावना है। गांव की आबादी लगभग पांच हजार है। उसराशहीद में बड़ौदा यूपी बैंक, एक प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल है। गांव तब्लीगी जमात का मरकज भी है। मरकज में देश विदेश के लोग आते हैं। गंदगी से गांव वाले परेशान हैं। सफाई कर्मी की मनमानी लोगों पर भारी पड़ रही है। 31 अगस्त 2020 को एईएस से दस साल की एक बालिका की मौत भी हो चुकी है। सब कुछ जानकर जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी नहीं आते हैं तो जांच की जाएगी। गांव में रोस्टर लगाकर सभी गली-मोहल्ले को साफ सुथरा कराया जाएगा।samaranayava-blka-ka-usarashahatha-gava-ma-lga-gathaga-ka-abra_1661104293.jpeg