बरुआसागर की बालिकाएं जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में दिखायेगीं अपना हुनर।

IMG-20220914-WA0169.jpg
बरुआसागर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, झाँसी द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट स्टेडियम, झाँसी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक पं0 रवि शर्मा द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों की प्रतियोगितायें संपन्न कराई गईं जिसमें झाँसी जिले की बालिका कबड्डी टीम जिसमें अधिसंख्य खिलाड़ी बरुआसागर अकादमी की हैं, ने ललितपुर एवं जालौन को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया, एवं जोनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। जोनल प्रतियोगिता कानपुर में इसी माह में होगी। पिछले दिनों ही जिलाधिकारी झाँसी द्वारा बरुआसागर बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को मेट उपलब्ध कराई थी उसका परिणाम भी मिलने लगा है। बरुआसागर बालिका कबड्डी टीम में श्वेता, आरती, नैना, दीक्षा, किरण, अचला, पिंकी, प्रियंका, मोहिनी रहीं, वही उनके कोच नृपेन्द्र सिंह परिहार, ठाकुरदास कुशवाहा ने जीत पर सभी को बधाई दी। पुरस्कार के मौके पर खेल युवा कल्याण विभाग अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, कार्यक्रम प्रभारी प्रशान्त सिंह जादौन एवम तमाम लोग उपस्थित रहे।
राजीव बिरथरे, बरुआसागर झाँसी।