कॉमनवेल्थ खेल 2022: लवलीना मेडल से एक कदम दूर, ये मुक्केबाज़ भी भारत को दिला सकते हैं पदक

in #games20222 years ago

बर्मिंघम में इन दिनों जारी राष्ट्रमंडल खेलों में दुनियाभर के देशों के खिलाड़ियों के बीच भारतीय खिलाड़ियों ने भी विभिन्न स्पर्धाओं में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार भारतीय महिला और पुरुष मुक्केबाज़ भी अपना दमख़म दिखाने को पूरी तरह तैयार हैं.

चैंपियन बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने राउंड-16 के मुक़ाबले में दमखम दिखाकर फैन्स को उत्साहित कर दिया है. उन्होंने न्यूज़ीलैंड की निकोल्सन को 5-0 से हराया. अब वो मेडल से सिर्फ़ एक कदम दूर हैं.

दूसरे मुक्केबाज़ भी उम्मीद जगा रहे हैं.

पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीते थे.

6KincH1mMRDEkvcUA8XrSWBUwWAwejaF5k3ozrqAYKFis24Y1CCd9RwQr4ke8LDhsqSSWxusrgsDRS1iQ4RfHRMzm6p3pGoL96PaxDVSnEXR2eSRabW78XT3yXyCgAGgZbtCUXg8yRD12thYMTfakGXw2U5f8UMiErNKWAV2f15xKAy2vfZGCP.webp