ओलम्पिक खेलो को लेकर सीबीईओ ने विद्यार्थियों को जानकारी दी

in #game2 years ago

देसूरी । IMG-20220827-WA0040.jpgमुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देसूरी मोहनलाल बलाई ने शनिवार को माडपुर ग्राम पंचायत अधिनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाम्पी का अवलोकन कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को खेलों के नियमों की जानकारी दी। साथ ही खो-खो व कब्बड्डी खेलते हुए खिलाड़ियों को आउट करने के गुर सीखाते हुए विभिन्न कौशलों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल मैदान में खेल भावना रखते हुए खेलना चाहिए जिससे सफलता आसानी से मिल सकें,साथ ही शनिवार को विद्यालय में नो बैंग डे गतिविधियों का आयोजन होता है जिसमें कक्षा एक व दो के लिए अंकूर,तीन से पांच के लिए प्रवेश तथा छः से आठ तक दिशा समूह बनाकर थीम पर आधारित गतिविधियां करवाईं गई। इस दौरान विक्रम कुमार मीणा, शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह गेहलोत नारलाई, प्रधानाध्यापक हरिचरण मीणा,श्रवण सिंह राठौड़, मोहम्मद असलम, मोहम्मद फारूक,सलेशकुमार मीणा, रणजीत मालवीय, मुकेश कुमार मीणा सहित कार्मिक मौजूद थे

Sort:  

Like Like post