झाँसी पॉलिटेक्निक गैंगरेप कांड में गोण्डा का शैलेंद्र पाठक सहित आठ पर दोष सिद्ध, फैसला सोमवार को

in #gaing2 years ago

झाँसी पॉलिटेक्निक गैंगरेप कांड में गोण्डा का शैलेंद्र पाठक सहित अन्य पर दोष सिद्ध, फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा
IMG_20221001_145521.jpg

गोण्डा। बहु चर्चित पॉलिटेक्निक झाँसी गैंगरेप कांड के आठ आरोपियों पर आज गैंगरेप, छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में आरोप सिद्ध हो गया है। फैसला न्यायालय सोमवार को सुनाएगा। इस दौरान आरोपियों की आज न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही। दिन भर इस फैसले को लेकर कचहरी परिसर में चर्चाएं रही ओर सभी की निगाहे इस फैसले पर टिकी थी। लेकिन न्यायालय ने सोमवार को फैसला सुनाने का निर्णय लिया है।मालूम हो की 11 अक्टूबर 2021 को दिन दहाड़े पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक नाबालिग छात्रा के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म, मारपीट लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना से पूरे जिले ही नही प्रदेश में भी हड़कंप मच गया था। तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी, तत्कालीन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने मामले को संज्ञान लेकर कई पुलिस टीम गठित की थी और चोबीस घंटे में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहित, भरत निवासी महोबा, धर्मेंद्र सेन निवासी रानीपुर, मोनू पार्या निवासी रानीपुर, शैलेंद्र नाथ पाठक निवासी गोंडा, मयंक शिवहरे निवासी तेहरोली, संजय कुशवाह निवासी महोबा, विपिन निवासी प्रयागराज की गिरफ्तारी हुई थी। पुलिस ने साक्ष्यों को एकत्रित कर चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में न्यायालय एडीजी 9 में चल रही थी। आज न्यायालय में भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपियों को पेश किया गया। जहां सभी आठों आरोपियों को दोष सिद्ध करार कर दिया गया। फैसला सुरक्षित करते हुए सोमवार को सुनाया जाएगा।