सड़क गड्ढे में या गड्ढे में सड़क, सड़क को कराये ऊँचा,नाली कराये चौड़ा

in #gaddhe2 years ago

गोण्डा।जिला मुख्यालय स्थित खैरा मंदिर के रास्ते में सड़क गड्ढे में है या गड्ढा में सड़क में है कुछ कह पाना मुश्किल है।
ग्राम खैरा के कुम्भ नगर से होकर खैरा मंदिर को जाने वाली सड़क थोड़ी सी वारिस होने पर सड़क पर गन्दा पानी भर जाता है जिससे पैदल मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को गन्दे पानी में घुस कर आना जाना पड़ता है।
इस स्थल पर सड़क पर मोड़ है और नगर पालिका से आने वाली नाली भी पटी हुई है जिससे गन्दे पानी का ठहराव इसी मोड़ पर हो जाता है।यहां कुछ लोगो द्वारा नाली को सकरा कर दिया गया है जबकि कुछ लोगो द्वारा तालाब में जाने वाले नाले को अतिक्रमण कर सकरा कर देने से तालाब में पानी न जाकर नालियों में भरकर ओवर फ्लो हो गया है।वही एक ब्यक्ति द्वारा सड़क के किनारे हैण्ड पम्प लगवा लिया गया है जिसका पानी सड़क पर आने सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है।फिर हाल इसी रास्ते से जहां लोग मंदिर आते जाते है वही बच्चे इसी गन्दे पानी से होकर स्कूल आते जाते है। हलांकि यह स्थल ग्राम सभा में है लेकिन इस सड़क का निर्माण कभी सांसद के निधि से कभी विधायक निधि से तो कभी जिला पंचायत निधि से बनवायी जाती रही है। IMG-20220825-WA0000.jpg