जन्मोत्सव पर भगवान श्री रामलला आकर्षक पीले रंग का वस्त्र करेंगे धारण

in #g2 years ago

रामनगरी अयोध्या में रामनवमी के मौके पर श्री राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री रामलला को विशेष श्रृंगार की जाने की तैयारी है। उनके जन्मोत्सव पर भगवान श्री रामलला आकर्षक पीले रंग का वस्त्र धारण करेंगे।और सोने चांदी के आभूषण पहना जाएंगे। ट्रस्ट के मुताबिक एक बार भगवान श्री राम लला का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाए जाने की तैयारी है इस दौरान बड़ी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को भी प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। वही राम जन्म भूमि पर भगवान श्री रामलला के जन्म उत्सव को लेकर विशेष प्रकार के कपड़ों से उनके वस्त्र को तैयार किया जा रहा है सिलाई करने वाले कारीगर भगवत प्रसाद ने कहा कि पीले रंग के कोमल व कढ़ाई दार आकर्षण वस्त्र तैयार किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि तैयार हो रहे वस्त्र में बालरूप भगवान श्री रामलला के साथ भरत लक्ष्मण शत्रुघ्न व हनुमान के वस्त्र शामिल हैं। इसके साथ उनके पर्दे, सिंघासन पर बिछाए जाने वाले चद्दर भी पीले रंग का होगा। तो वही श्रीराम जन्मभूमि परिसर में जन्मोत्सव पर रामलला को सुबह विशेष आरती और श्रृंगार किया जाएगा मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि सुबह रामलला को पहले जल से स्नान कराया जाएगा। तो वही इत्र व पंचामृत से अभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें सोने और चांदी से बनी आभूषण भी पहनाए जाएंगे तो वही भगवान के जन्मोत्सव के समय लगभग 12:00 बजे भव्य आरती का आयोजन होगा और स्तुतियाँ भी पढ़ी जाएंगी। इस दौरान श्री रामलला को पंजीरी व पंचामृत के साथ फल, पेड़ा भोग लगेगा।उन्होंने कहा कि इस उत्सव में राम मंदिर के ट्रस्टी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद होंगे और आरती पूजन के बाद श्री रामलला के जन्मोत्सव का प्रसाद भी वितरित किया जाएगा।