रामनोनवमी के पर्व पर प्रभु श्रीराम के समक्ष जलाई जाएगी विशाल अगरबती।

in #g2 years ago

अयोध्याScreenshot_2022-04-08-18-02-39-102_com.whatsapp.jpg सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जहां राम मंदिर निर्माण का काम तेजी के साथ में हो रहा है।तो वही भक्तों की आस्था भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।अपने आराध्य की आस्था में एक भक्त ऐसा लीन हुआ कि 2 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद उसने 6 फीट लंबी अगरबत्ती बना डाली।यह अगरबत्ती 6 इंची चौड़ी और 6 फीट लंबी है जो आज रामलला को भेंट की गई। सोमनाथ से आए श्री राम भक्त विपुल भाई ने 2 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद बनने वाली 6 इंच चौड़ी और 6 फीट लंबी इस विशालकाय अगरबत्ती को आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय पहुंचकर भेंट किया। अब यह अगरबत्ती रामलला के समक्ष रामनवमी के दिन जलाई जाएगी।राम भक्त विपुल भाई ने बताया कि 6 फीट लंबी और 6 इंच चौड़ी यह अगरबत्ती जब रामलला के समक्ष जलाई जाएगी तो 3 से 4 दिनों तक यह अगरबत्ती अनवरत चलती रहेगी। और उसकी खुशबू जहां पर रामलला विराजमान हैं वहां के आसपास महकती दिखाई देगी।फिलहाल आस्था से ओतप्रोत सोमनाथ से आए राम विपुल भाई ने यह अगरबत्ती श्री जाएगीजन्म भूमि ट्रस्ट कार्यालय पहुंचकर वहां पर मौजूद ट्रस्ट के सदस्यों को सौंपी है। कुल मिलाकर अयोध्या जिले में या यूं कहें कि पूर्वांचल में शायद ही 6 इंच मोटी और 6 फीट लंबी की ऊंचाई में यह पहली अगरबत्ती होगी जो रामनवमी के पर्व पर प्रभु श्रीराम के समक्ष जलाई जाएगी।