आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि कुमारगंज के छात्र आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।

in #g2 years ago

अयोध्याScreenshot_2022-04-07-14-30-32-373_com.gallery.player.jpg नरेंद्र देव कृषि विवि कुमारगंज वेटरनरी कालेज के करीब 200 छात्र छात्राएं 15000 भत्ता बढ़ाने को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी कालेज कुमारगंज के वेटरनरी के छात्र छात्राएं अपनी मंगो को लेकर कृषि विवि के गेट के सामने धरने पर बैठ गए।धरने पर बैठे छात्र छात्राओं की मांग है कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भत्ता 3 हजार से बढ़ाकर 15000 किया जाए।तभी वह धरने से उठेंगे। उन्होंने कहा कि यह धरना जब तक जारी रहेगा। जब तक उत्तर प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है। देश के अन्य राज्यों के वेटरनरी कॉलेजों में 15,000 से 24,000 तक पक्का वेटरनरी कॉलेज के छात्र छात्राओं को मिल रहा है।छात्रों ने बताया कि मेरठ और मथुरा कालेज के बेटनरी कालेज के छात्र छात्राएं भी धरने पर बैठे है।बता दे कि पिछले काफी समय से छात्र यहां पर भी मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गुस्साए छात्रों ने कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर बैठकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ डी नियोगी, कुलपति के सेक्रेटरी डॉ जसवंत सिंह ,डॉ जेपी सिंह छात्राओं को आश्वासन दिया की आपकी बात सरकार तक पहुंच गई है। हालांकि वेटरनरी कॉलेज की छात्र छात्राओं का धरना जारी हैं।