फलोदी जीरा व ईसबगोल को गबन करने के आरोप मे 05 वॉ आरोपी गिरफ्तार

in #g2 years ago

IMG-20220522-WA0008.jpg
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी की टीम द्वारा रामदेव गुडस केरीयर ट्रान्सपोर्ट के ट्रक सहित जीरा गबन करने के आरोप मे गैंग के पांचवे मुलजिम सुरेश पुत्र श्री मांगीलाल ज्याणी बिश्नोई उम्र 22 वर्ष पेशा खेती, निवासी रूपनगर, नोसर, पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरण -

थाना फलोदी पर दिनांक 29.04.2022 को प्रार्थी भोमाराम पुत्र रेंवतराम जाति जाट उम्र 31 वर्ष निवासी शैतानसिह नगर थाना लोहावट जिला जोधपुर हाल बाबा रामदेव गुड्स केरियर जोधपुर रोड राजकीय महाविद्यालय फलौदी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कल रात मेने गाडी न. आर जे 19 जी बी 1851 में जीरा भरवाकर फलोदी मंडी से उंजा (गुजरात) के लिए रवाना कि थी जिसके ड्राईवर मनीष पुत्र सुखाराम जांगू निवासी भोजाकोर से सुबह 11 बजे तक बात हुई थी बात हुई थी बाद में फोन बंद कर दिया है जिसके दोनो फोन बंद आ रहे है हमने सम्पर्क करने की कोशिश की पर कोई सम्पर्क नही हो पा रहा है जहॉं पर गाडी जानी थी वहा नही पहुंची है। जिस पर अभियोग संख्या 156/2022 धारा 406,407 भादस थाना फलोदी मे दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।

कार्यवाही पुलिस -

उक्त वारदात को पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लिया जाकर शीघ्र पर्दाफाश कर मुलजिमान को माल सहित गिरतार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री अरुण मच्या के सुपरविजन मे श्री रामकरण सिंह मलिंडा वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन मे राकेश ख्यालिया नि.पु.थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। उक्त टीम द्वारा मुलजिमानों की आसूचना व तकनीकी डाटाबैस, सीसीटीवी फुटेज व गोपनीय जानकारी के आधार पर टीम द्वारा पर पूर्व में में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी चेनप्रकाश उप निरीक्षक पुलिस थाना फलोदी की टीम को पांचवे मुलजिम सुरेश पुत्र श्री मांगीलाल ज्याणी बिश्नोई उम्र 22 वर्ष पेशा खेती, निवासी रूपनगर, नोसर, पुलिस थाना मतोड़ा जिला जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है और श्री राम करण सिंह मलिंडा वृताधिकारी फलोदी के नेतृत्व में सख्ताई से पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी श्री अरुण माचिया स्वयं इस प्रकरण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही इस गेंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व 4 मुलजिमो को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो अभी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। शुक्रवार को पांचवा मुलजिम पकड़ा गया। वारदात में शामिल अन्य शरीक मुलजिम घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। आरोपीगण को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर गबन के जीरे व ईसबगोल के बारे मे गहनता से पुछताछ की जाकर माल बरामदगी के प्रयास जारी है।

कार्यवाही टीम होगी पुरूस्कृत -

उक्त जीरा व ईसबगोल गबन करने के पांचवें आरोपी को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने के लिये - चैनप्रकाश उ.नि. मय टीम को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।