परिजात संस्था द्वारा रूरल छात्र छात्राओं के लिए रोजगारपरक कार्यशाला का आयोजन

in #function2 years ago

आगरा:आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में परिजात संस्था ने बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट बिचपुरी के साथ मिलकर कार्यशाला का आयोजन किया l विद्यापीठ की प्राचार्य प्राॅफ (डॉ) सीमा भदौरिया जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यशाला में रूरल छात्र छात्राओं को संस्था की पर्यावरणविद डॉ साक्षी वॉकर ने मिनिएचर गार्डेनिंग के बारे में बताया कि कैसे हम उसके द्वारा घर बैठे स्टार्टअप शुरू कर सकते है ।
1.jpg
छात्राओं को बताया पौधों के अनुसार मिट्टी का चुनाव कैसे करे, पौधे कौन कौन से लेने चाहिए और किन बातों की सावधानियां मिनिएचर गार्डेनिंग बनाते समय रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी स्टार्टअप को शुरू करने में कितना खर्चा आता है और इसे कहां सेल किया जाए सारी बातों की जानकारी छात्राओं के साथ साझा की। डॉ वॉकर ने सीड बॉल्स बनाना भी सिखाया और बताया कि इसके द्वारा हम कम समय में जायदा से जायदा पेड़ लगा सकते है।

छात्राएं काफी उत्साहित और उत्सुक थी उन्होंने वर्कशॉप को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और सीखा ।
कार्यक्रम का समापन डॉ सूरजमुखी जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन करके किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ आशुतोष भंडारी(कोऑर्डिनेटर उन्नत भारत अभियान) , डॉ सुनील चौधरी, डॉ पी के सिंह, डॉ तेज राज हांडा, डॉ शिखा गर्ग और ग्राम मगतई, सहाई,अनूंगती, चौहंटा,सुनारी के किसान उपस्थित रहे।

Sort:  

Like my post mam

Mam please 🙏 😢 like

जायदा से जायदा न्यूज दल्ले आप

हमारी भी खबरों को लाइक करे