घर में नहीं है फल व सब्जियां लगाने की जगह, तो वर्टिकली उगाएं पौधे ।

in #fruit2 years ago

सब्जियों और फलों के पौधों को बढ़ने के लिए अच्छी सूरज की रोशनी की ज़रूरत होती है, लेकिन बालकनी और छत के गार्डन में, कम जगह में ज्यादा पौधे होने से हर एक को अच्छी रोशनी नहीं मिल पाती।

ऐसे में अगर हम उन सब्जियों का चुनाव करें, जो फैलते कम हैं और ऊपर की ओर बढ़ते हैं, तो हम वर्टिकल तरीके से इन्हें उगा सकते हैं।

यानी किसी लकड़ी या फ्रेम के सहारे इसे ऊपर की ओर बढ़ने दें। बेल में उगने वाली सब्जियां और फल इसके लिए सबसे अच्छे होते हैं।

जैसे टमाटर , अंगूर , खीरा , बीन्स , तरबूज , ड्रैगन फ्रूट , स्ट्रॉबेरी , मटर , लौकी , तरोई आदि ।Screenshot_20220606-083027~2.png