लॉयंस क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 216 मरीजों ने लिया परामर्श

in #free16 days ago

इटावा 31 अगस्तः(डेस्क)लॉयंस क्लब के विभिन्न शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए गए निशुल्क चिकित्सा शिविरों में कुल 216 मरीजों ने मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श लिया।

IMG_20240816_170830_883.jpg

इन शिविरों में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं।

एक शिविर में लगभग 136 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि एक अन्य शिविर में 72 स्त्री रोग, 62 हृदय रोग, 103 सामान्य चिकित्सा, 44 नेत्र रोग और 59 बाल रोग के मरीजों ने परामर्श लिया।

इन शिविरों का आयोजन लायंस क्लब के विभिन्न शाखाओं द्वारा रविवार को किया जाता है, जिसमें नामी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

लायंस क्लब के तत्वाधान में नगर के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित ज्योत्री विद्यालय में कानपुर रीजेंसी हॉस्पिटल के डाक्टरों की टीम ने एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से 216 मरीजों ने फ्री परामर्श