पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में एकलव्य योजनांतर्गत नि:शुल्क प्रवेश

in #free2 years ago

eklavya scheme.png

मंडला. प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला में म0प्र0 शासन की अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए अति महत्वाकांक्षी एकलव्य योजना संचालित है। इसके अंतर्गत तीन वर्षीय नियमित डिप्लोमा पाठ्यक्रम कम्प्यूटर साइंस इंजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजी तथा इलेक्ट्रिकल इंजी में नि:शुल्क प्रवेश प्रारंभ है। शासन द्वारा प्रवेश के लिए विस्तृत समय-सारणी जारी की जा चुकी है। प्रथम चरण की ऑनलाईन काउन्सलिंग के लिए 5 अगस्त से 16 अगस्त 2022 तक का समय निर्धारित किया है। किसी भी एमपीऑनलाईन क्यिोस्क में जाकर अपना पंजीयन करा सकती हैं। अत: ऐसे अनुसूचित जनजाति परिवार की छात्राएं जिनकी वार्षिक आय रू. 1.80 लाख से कम हो वे इस योजना का लाभ ले सकती हैं तथा जिनके परिवार की आय इससे अधिक है उन्हे प्रवेश हेतु शासन द्वारा निर्धारित फीस देय होगी। प्रवेश के लिए गणित एवं विज्ञान विषय में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।