एफ पी ए इंडिया ने मनाया 75वां स्थापना दिवस

in #fpaindia2 months ago (edited)

WhatsApp Image 2024-07-25 at 9.56.38 AM (1).jpeg
फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया जुलाई महीने में अपना 75वां स्थापना दिवस मना रहा है | एफ पी आई इंडिया देश भर में पिछले 75वर्षो से परिवार नियोजन के क्षेत्र में महिलाओं के यौन और प्रजनन स्वास्थ के अधिकारों को साकार एवं सक्षम बनाने में कार्यरत है आर के पुरम स्थित एफ पी ए दिल्ली में भी 75वी वर्षगाठ पर 23 जुलाई 2024 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे वृक्षारोपण एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग शामिल है। इसके अलावा आगामी महीने में विभिन्न अन्य कार्यक्रमों जैसे की नुक्कड़ नाटक, जागरूकता रैली एवं सर्वाइकल कैंसर चेकअप का निःशुल्क कैंप का आयोजन शामिल है । इस अवसर पर आरके पुरम विधानसभा की विधायक प्रमिला टोकस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की साथ ही वृक्षारोपण भी किया। एफ पी ऐ इंडिया की कहानी भारत की स्वतंत्रता के साथ जुड़ी हुई है। 1952 में भारत बढ़ती हुई जनसंख्या से जूझ रहा था, जिसके कारण भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमे एफ पी ए इंडिया ने प्रमुख भागीदारी निभाई जिससे भारत परिवार नियोजन के बारे में नीतियां शुरु करने वाला पहला देश बना और एफ पी ए इंडिया के योगदान को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा 50वी वर्षगांठ के उपलक्ष पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया था।