पूर्व सरपंच ने एक ही सडक़ का नाम बदलकर दो बार आहरित कर ली गई राशि

in #former7 months ago

din_03.webp

डिंडोरी:-बजाग जनपद पंचायत में तकनीकी अमले के माध्यम से निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की जा रही है। निर्माण कार्यों का स्वीकृति से लेकर, मूल्यांकन व सीसी जारी होने तक कमीशन का खेल अप्रत्यक्ष रूप से चलता है। इसके लिए तकनीकी अमला निमार्ण एजेंसी से आपसी गठजोड़ कर घटिया निर्माण को भी सही कर देता है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत भानपुर में आया है जहां पूर्व सरपंच ने नए सरपंच के कार्यकाल में तकनीकी अमले की मदद से बिना सडक़ निर्माण कराए ग्रेवल रोड की लगभग 8 लाख रुपए की राशि फर्जी बिल लगाकर आहरित कर लिया और नये सरपंच को इसकी भनक भी नहीं लगी। मामले की जानकारी लगते ही सरपंच ने कलेक्टर व मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर ने मामले की जांच कराने जिला पंचायत को निर्देशित किया है। वर्तमान सरपंच ने आरोप लगाया है कि सडक़ निर्माण में उपयंत्री, एसडीओ, एपीओ और सीइओ की सह पर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जाता है। वहीं पूर्व सरपंच और सचिव ने ग्राम घुटई में मुख्यमार्ग से काशीराम के घर तक लगभग 14 लाख रूपए से ग्रेवल रोड निर्माण की तकनीकी स्वाकृति अप्रैल 2017 में हुई थी। जिसका कार्य कई वर्षो तक नहीं कराया गया। वहीं हेराफेरी करने के उद्देश्य से बाद में पूर्व सरपंच और सचिव ने बगैर ग्राम सभा की अनुमति से स्थान परिवर्तित कर नए स्थान पर सडक़ बनाना कागजों में दर्शा दिया। जबकि मौके पर कोई कार्य नहीं हुआ है। फर्जी बिल लगाकर 7 लाख 64 हजार रुपए की राशि आहरित कर ली। शिकायत में महिला सरपंच ने आदिवासी सरपंच होने का हवाला देते हुए उनके पद का दुरुपयोग करने का आरोप पूर्व सरपंच, सचिव और जनपद के अधिकारियों पर लगाया है तथा ग्रेवल रोड में किए गए फर्जीवाड़े में शामिल जनपद के तकनीकी अधिकारी कर्मचारी और पूर्व सरपंच पर कार्रवाई की मांग की है।