खाद्य विभाग की टीम ने आइस फैक्ट्री पर की छापेमारी

in #fooddepartmentraided2 years ago (edited)

IMG-20220728-WA0065.jpg

संतकबीरनगर के धनघटा कस्बे के हैंसर बाजार रोड पर स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री पर बुधवार को खाद एवं रसद विभाग की टीम ने छापा डाला। शिकायत पर हुई छापेमारी की कार्रवाई में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गयी। टीम ने फैक्ट्री में तैयार आईस के नमूने सीलबंद कर प्रयोगशाला में भेज दिया। इस बीच टीम ने शिकायतकर्ता से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन शिकायतकर्ता सामने नहीं आया। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का लाइसेंस वैध पाया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजमणि प्रजापति व विनोद कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने मोबाइल के जरिये शिकायत की थी कि धनघटा के हैंसर बाजार रोड स्थित आइसक्रीम फैक्ट्री में मानक के विरुद्ध खाद्य सामग्रियों को तैयार किया जा रहा है। उक्त खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से लोग बीमार हो रहे हैं। शिकायत के आधार पर आइसक्रीम फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री का लाइसेंस देखा गया जो वैध पाया गया। आइसक्रीम का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इस बीच टीम ने शिकायतकर्ता से मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।