अब संसद में धरना नहीं दे पाएंगे सांसद, मानसून सत्र से पहले जारी हुआ फरमान

in #follow2 years ago

सोमवार से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले आज एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक संसद में किसी भी धरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि संसद के इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष के पास महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना जैसे ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसपर सरकार के साथ तकरार देखने को मिल सकती है।

राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी के एक नए आदेश के अनुसार, संसद सदस्य किसी भी धरने या हड़ताल के लिए इसके परिसर का उपयोग नहीं कर सकते हैं।monsoon_session_of_parliament_to_commence_from_july_18_1656603818.jpg

Sort:  

आपकी सभी खबरों को लाइक कर दिया गया है... पावर कम होने के कारण लाइक करने में समस्या आ रही है.... सहयोग बनाए रखें... 🥰

ओके सर