यात्रियों की बल्ले-बल्ले, लखनऊ-वाराणसी के बीच जल्द शुरू होगी सीधी फ्लाइट

in #flight2 years ago

NEWS DESK : WORTHEUM NEWS
PUBLISHED BY - SP

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वाराणसी के बीच जल्द ही लोग हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे। शीघ्र ही वाराणसी के लिए लखनऊ से सीधी फ्लाइट शुरू होगी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अवगत कराया है कि यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सुविधा के लिए सभी अनुसूचित घरेलू एयरलाईनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जा रहा है। शीघ्र ही इसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।

केंद्रीय मंत्री सिधिंया ने अपने पत्र में ये भी अवगत कराया है कि वाराणसी हवाई अड्डे से प्रति हफ्ते 414 विमानों का आवागमन होता है और पांच एयरलाइन कंपनियों- इंडिगो, एयरइंडिया, गो-फर्स्ट एअर, स्पाइस जेट, विस्तारा विमानों का संचालन कर रहे हैं। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि लखनऊ से वाराणसी तक सीधी हवाई सेवा की सुविधा यात्रियों एवं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने केन्द्रीय विमानन मंत्री से अनुरोध किया था। लखनऊ से वाराणसी तक सीधी उड़ान की सुविधा प्राप्त हो जाने से प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। देश-विदेश के सैलानी काशी और लखनऊ के धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इससे प्रदेश में रोजगार के साथ ही राजस्व अर्जन भी होगा।