UAE से आ रहे विमान में लैंडिंग के दौरान आई खराबी, कोच्चि एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित

in #flight2 years ago

IMG_20220716_052254.png

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आ रही एयर अरेबिया (Air Arabia) की एक फ्लाइट को आज शाम केरल के कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi airport) पर उतरते समय हाइड्रोलिक फेल्योर का सामना करना पड़ा. हालांकि विमान संख्या जी9- 426 सुरक्षित उतर गया. विमान में 222 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे, कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी (Cochin International Airport Ltd) ने यह जानकारी दी है. लैंडिंग के दौरान कोच्चि एयरपोर्ट पर पूरी तरह इमरजेंसी घोषित की गई थी.
सीआईएएल के मुताबिक, "विमान रनवे 09 पर 19ः29 बजे सुरक्षित उतरा".

विमान के सुरक्षित उतरने के बाद 8ः22 बजे इमरजेंसी की स्थिति को वापस ले लिया गया.

इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले-

पिछले कुछ दिनों से विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान के केबिन में धुआं दिखने के बाद वापस लौटना पड़ा था, वहीं पटना से दिल्ली जा रहे स्वाइसजेट के विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. यह दोनों घटनाएं 19 जून को हुई थीं, वहीं इससे पहले 28 मई को मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहे विमान के पायलट को विमान की खिड़की में दरार के बाद वापस मुंबई ले जाना पड़ा था. यह विमान भी स्पाइसजेट का था.