इस मौसम में रहना चाहते है फिट तो जरूर पिए ये अमरूद के पत्तों का काढ़ा

in #fitness2 years ago

गर्मियाँ जा रही है और बारिश का मौसम शुरू हो रहा है इस मौसम में हम सभी को सर्दी-जुकाम हो ही जाता है और उससे आप बहुत परेशान होते है। तो आपको इन सभी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है अftमरुद का पत्तो का काढ़ा।
जानिए कैसे बनाए काढ़ाc9beea5f0659d1456e0a9f83c25c976304073598e9551b0d82e5d9533b045625.0.PNG

काढ़ा बनाने के लिए अमरूद के ताजे पत्ते लें।
अमरूद के पत्तों को पानी से अच्छी तरह धो लें।
अब एक बर्तन में पानी लें और धुले हुए अमरूद के पत्ते डालें।
इसे कुछ देर के लिए उबलने दें।
अब इसमें पिसा हुआ अदरक, इलायची, लौंग और काली मिर्च डालें।
इस काढ़े को धीमी आंच पर 5-7 मिनट के लिए उबालें और गुड़ डालें।
गैस बंद कर के इसको कांच के गिलास में छान में और गरमा गरम पीएं।
जानिए इसके फायदे

अमरूद के पत्तों में में विटामिन सी और आयरन की मात्रा ज्यादा पाई जाती है।
अमरूद के पत्तों का काढ़ा सर्दी-जुकाम में बहुत राहत देता है।
अमरूद के पत्तों का काढ़ा सांस की नली, गले और फेफड़ों के बैक्टीरिया को मरने में भी मदद करता है।