केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण,

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद

केबिनेट मंत्रीScreenshot_2022-05-15-23-20-38-95_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg ने शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण,

शिकोहाबाद के नगला केवल में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कैविनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने पंपोर कश्मीर में शहीद हुए वीरसिंह नगर की मूर्ति का अनावरण किया,

उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए,

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीदों ने हमेशा कुर्बानिया दी है,

उनके बलिदान से आज देश पूरी तरह से सुरक्षित है, शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा,

27 जून 2016 में पंपोर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने गोली लगने के बाद भी आतंकवादियों से जमकर लोहा लिया और कई साथियों को बचाने का प्रयास किया।

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश सुरक्षित है। भारत के वीर सपूतों के समर्पण के लिए जवान तैयार है। उनके रहते भारत की माटी के एक कण को नही छू सकता है। चीन को भी भारत ने दिखा दिया है कि यह 1962 का भारत नही है,

मीडिया के पूछे सवालों का जबाब देते हुए कहा कि ज्ञान वापी के मामले में सरकार न्यायालय के आदेश को किर्यान्वित कर रही है,

न्यायालय के माध्यम से जो भी निर्णय होगा। सरकार उसका पालन कराएगी,

अभी सर्वे चल रहा है सरकार मामले में न्यायालय के निर्देश का पालन करेगी।

राममोहन शर्मा फिरोजबाद