घर से स्कूल को निकले छात्र का चार दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

in #firozabad2 years ago

फिरोजाबाद घर से स्कूल को निकले छात्र का चार दिन बाद भी नहीं लगा सुरागIMG-20220514-WA0012.jpg
छात्र की तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे, जीआरपी को मिली छात्र की साइकिल
शिकोहाबाद। मक्खनपुर के गांव गलामई का एक 14 वर्षी कक्षा सात का छात्र विगत 11 मई को स्कूल की कहकर घर से साइकिल से निकला था। लेकिन छात्र न तो स्कूल पहुंचा और न घर। जब देर सायं तक घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बताया गया है कि दूसरे दिन उसकी साइकिल जीआरपी को मिली है। परिजन छात्र की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं।
गलामई निवासी धर्मेंद्र उर्फ प्रांशू 11 को घर से साइकिल लेकर स्कूल सेंट रामस पढ़ने की कह कर निकला था। लेकिन छात्र स्कूल नहीं पहुंचा। जब देर सायं तक छात्र स्कूल से घर नहीं पहुंचा तो घरवालों को चिंता हुई और तलाश की गई। स्कूल में आकर पूछा तो स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि छात्र प्रांशू विगत एक माह से स्कूल नहीं आ रहा है। छात्र के स्कूल न आने की जानकारी हुई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। छात्र के लापता होने की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन विगत चार दिन से लापता छात्र की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। इस संबंध में जब विद्यालय संचालक से बात की तो उन्होंने बताया कि छात्र स्कूल में विगत एक माह से नहीं आया है। जिस दिन वह घर से स्कूल की कह कर निकला है, उस दिन भी स्कूल नहीं पहुंचा। छात्र की सकुशल बरामदी के लिए परिवार के लोगों ने पुलिस से भी मदद मांगी है।